एजुकेशन
UK visa rules changes : नए वर्किंग वीज़ा नियमों में बड़ा बदलाव
यूनाइटेड किंगडम की मौजूदा सरकार ने विदेशी सामाजिक देखभाल और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने सहयोगियों या बच्चों को देश में लाने पर रोक लगा दी है. कई लोगों का मानना है कि ऐसे बदलाव अधिक संख्या में श्रमिकों को यूनाइटेड किंगडम में आने से रोकेंगे, जिसके कारण देश कर्मचारियों की कमी बढ़ जाएगी.
यूनाइटेड किंगडम ने वीज़ा के नए नियम लागु किये है जिनका असर यूनाइटेड किंगडम में पढ़ने वाले उन छात्रों पर होगा जो भविष्य में अपने आश्रितों, परिवार वालों, माता पिता या बीवी बच्चों को अपने साथ UK लाना चाहते थे।
सरकार ने UK के नागरिकों के लिए विदेशी परिवार के सदस्य या साथी को अपने साथ रहने के लिए लाने के लिए ज़रूरी न्यूनतम आय को भी £18,600 प्रति वर्ष से बढ़ाकर £38,700 कर दिया है. देखा जाये तो नए वीज़ा नियमों का असर uk में रहकर काम करने का सपना देखने वालो पर पड़ेगा क्योंकि अब उनके लिए वर्किंग वीज़ा हासिल करना पहले से कहीं मुश्किल साबित हो जायेगा। साथ ही इन नियमों के कारण UK में नौकरियों में कमी भी आ सकती है, जिसके परिणाम स्वरूप UK का वर्किंग वीसा मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है।