बिज़नेस
Tata Punch EV : भारत में लांच हुई टाटा की 4th इलेक्ट्रिक कार, जानिये क्या है रेट और स्पेसिफिकेशन्स
टाटा कार कंपनी ने भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है, Tata Punch EV एक इलेक्ट्रिक SUV कार है जिसे कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ लांच किया है, जिसका लॉन्ग रेंज बैटरी वर्जन 421 km तक ड्राविंग रेंज प्रदान करता है.
Tata Punch EV launched : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata punch EV लांच की है जो कि एक इलेक्ट्रिक SUV कार है. कंपनी ने इस कार को दो इलेक्ट्रिक battery pack वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतरा है जिसकी लॉन्ग रेंज बैटरी की अधिकतम इलेक्ट्रिक रेंज 421 किलोमीटर बताई जा रही है. साथ ही कंपनी का दवा है की यह कार भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार है.
इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रूपए रखी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रूपए तक पहुँचती है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, कोई भी इच्छुक ग्राहक इस दमदार SUV कार को कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी ऑथॉरिज़ेड डीलर पर जा कर 21 हजार रूपए टोकन मनी देकर बुक कर सकता है. कंपनी के अनुसार २२ जनवरी से इस की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी