Connect with us

एंटरटेनमेंट

Stree 2 box office collection day 2: स्त्री 2 ने पहले दिन की बंपर कमाई, जानिये कैसा रहा दूसरे दिन का हाल?

14 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म स्त्री 2 ने दर्शकों के बीच ज़बरदस्त क्रेज बनाया हुआ है। पहले ही दिन ‘स्त्री 2’ ने बम्पर करके पिछले 2 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। ओपनिंग डे पर ही इस ने फाइटर और कल्कि जैसी साल की बड़ी हिट फिल्मों के साथ साथ खुद ‘स्त्री 1’ को भी पीछे छोड़ दिया।

Published

on

Stree 2 box office collection day 2

Stree 2 box office collection day 2: स्त्री 2 ने फाइटर, कल्कि जैसी फिल्मो को छोड़ा पीछे: जानिये कितने हुई पहले दिन की कमाई।

Stree 2 box office collection day 2 : 14 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म स्त्री 2 ने दर्शकों के बीच ज़बरदस्त क्रेज बनाया हुआ है। पहले ही दिन ‘स्त्री 2’ ने बम्पर करके पिछले 2 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। ओपनिंग डे पर ही इस ने फाइटर और कल्कि जैसी साल की बड़ी हिट फिल्मों के साथ साथ खुद ‘स्त्री 1’ को भी पीछे छोड़ दिया।। स्त्री 2 ने अपने पहले ही दिन 52.8 करोड़ कमाई की है, वहीँ स्त्री 1 ने पहले दिन 6.81 करोड़ की कमाई की थी।

Stree 2 box office collection day 2: कैसा रहा स्त्री 2 का दूसरा दिन?

पहले दिन जहाँ स्त्री 2 ने बम्पर कमाई की, वहीँ दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भरी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म के दूसरे दिन में हुई एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नज़र डालें तो यह सिर्फ 8 करोड़ रूपए ही कमा पाई, जबकि पहले दिन की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 8 करोड़ रहा था।

Stree 2 box office collection day: जानिये वीकेंड तक कैसा रह सकता है फिल्म का कलेक्शन

स्त्री 2 की पहले दिन की कमाई और लोगों के फिल्म के लिए देखे गए रिएक्शन से अनुमान लगाएं तो बड़े ट्रेड एनालिस्टस इस वीकेंड तक फिल्म की कमाई 100 करोड़ तक जाने का की बात कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Copyright © 2024 Topnewser.com