टेक्नोलॉजी
Motorola cheapest 5g phone : इतने फीचर्स वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन, जानिये कितनी है कीमत?
हाल ही में मोटोरोला ने अपना अब तक का सबसे सस्ता 5g मोबाइल स्मार्टफ़ोन Motorola 34g लांच करके अपने यूजर्स को चौंका दिया है. 11 हजार की रेंज में पावरफुल 5g फ़ोन तलाश रहे लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. यह फ़ोन 50 मेगा पिक्सेल कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 120 Hz डिस्प्ले के साथ आता है. आइये इस फ़ोन की कीमत और इसके फीचर्स में क्या खास है?
मोटोरोला अपने अच्छे आवर दमदार फ़ोन्स के लिए जाना जाता है और समय समय पर यह कंपनी नए नए फ़ोन्स लांच करती रहती है, साथ हीअच्छी क़्वालिटी और फीचर्स के लिए भी मोटोरोला का दुनिया भर में नाम है. इसी कड़ी में कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ आज तक का अपना सबसे सस्ता स्मार्ट 5g फ़ोन Motorola 34g लांच किया किया. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन आपको 10000 रूपए से भी कम कीमत पर मिल रहा है.
Motorola cheapest 5g phone का सही रेट क्या है?
यह फ़ोन 2 तरह की स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, एक 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम+128GB की स्टोरेज. Moto G34 5G के 4GB रैम + १२८गब स्टोरेज मॉडल में इसकी कीमत 10,999 रूपए है जबकि 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.
ये हैं Motorola 34g 5g phone के खास फीचर्स
डिस्प्ले- इसकी 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन, 500nits ब्राइटनेस
और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसर- मोटोरोला इस फ़ोन में एड्रेनो 619 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा- 50MP सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ इस फ़ोन में ड्यूल कमरा मिलता है और 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
बैटरी- इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई हैं।
कनेक्टिविटी- फोन में आपको डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-C पोर्ट की सुविधा मिलती है।