Blog
Jio Financial services को वित्त मंत्रालय ने विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने की दी मंजूरी; जानिये विस्तार से
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग से डाइल्यूटेड आधार पर विदेशी सीमा निवेश को कुल इक्विटी का 49% बढ़ाने की मंजूरी कंपनी को मिली है।
Jio Financial services को वित्त मंत्रालय ने विदेशी निवेश सीमा 49% तक बढ़ाने की दी मंजूरी
जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को वित्त मंत्रालय ने विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ा कर 49% तक करने की मंजूरी प्रदान की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग से डाइल्यूटेड आधार पर विदेशी सीमा निवेश को कुल इक्विटी का 49% बढ़ाने की मंजूरी कंपनी को मिली है। कंपनी ने बताया की मई 2024 में कंपनी ने वित्त विभाग से मांगी थी जिसकी मजूरी उसे शनिवार को वित्त मंत्रालय द्वारा मिल गई है।
Jio financial services का प्रॉफिट मार्च 2024 की तिमाही से बढ़ा है। तिमाही आधार पर मार्च महीने से कंपनी का डाइल्यूटेड नेट प्रॉफिट 6% बढ़ा है। दिसंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 294 करोड़ था जो मार्च में बढ़ 311 करोड़ पर पहुँच गया। जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेनयू लगभग स्थिर रहा।