टेक्नोलॉजी
iQOO Z9s Pro 5G With Snapdragon 7 Gen 3 Launched in India Alongside iQOO Z9s 5G: हुआ लांच, जानिये क्या है कीमत और फीचर्स?
iQOO ने जब से इस फ़ोन के भारत में घोषणा की थी तभी से इस का क्रेज देखा जा रहा था। इसी के साथ कंपनी ने iQOO Z9s 5G भी साथ में ही लांच किया है। आइये जानते है स्मार्टफ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
iQOO Z9s Pro 5G With Snapdragon 7 Gen 3 Launched in India Alongside iQOO Z9s 5G: हुआ लांच, जानिये क्या है कीमत और फीचर्स?
iQOO ने अपना iQOO Z9s Pro 5G With Snapdragon 7 Gen 3 स्मार्टफोन बुधवार 21 अगस्त को लांच कर दिया है। iQOO ने जब से इस फ़ोन के भारत में घोषणा की थी तभी से इस का क्रेज देखा जा रहा था। इसी के साथ कंपनी ने iQOO Z9s 5G भी साथ में ही लांच किया है। आइये जानते है स्मार्टफ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
iQOO Z9s के दोनों वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G को भारत में काफी काम कीमतों में लांच किया गया है। iQOO Z9s Pro की 8GB RAM और 128GB वाले फ़ोन की कीमत 24,999 रूपए से शुरू होती है। यही फ़ोन 8GB+256GB और 12GB+256GB RAM और स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध है। जिनकी कीमतें क्रमशः 26,999 रूपए और 28,999 रूपए रखी गई हैं। ये फ़ोन 23 अगस्त को बाजार में खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे।
वहीँ iQOO Z9s 5G की बात करें तो 8GB+128GB RAM और स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 19,999 रूपए, और 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रूपए रखी गई है। 12GB+256GB RAM और स्टोरेज ऑप्शन के साथ इसकी कीमत 23,999 रूपए है। इस फ़ोन को 29 अगस्त को बाजार से खरीदा जा सकेगा।
Discount Offers भी दे रही है कम्पनी
यदि फ़ोन को HDFC बैंक और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स द्वारा पेमेंट करके ख़रीदा जाता है तो कंपनी iQOO Z9s Pro 5G पर 3,000 रूपए और iQOO Z9s 5G पर 2,000 रूपए का डिस्काउंट दे रही है।
कहाँ से ख़रीदे जा सकते हैं फ़ोन ?
iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G दोनों ही स्मार्टफ़ोन को आप अमेज़ॉन और iQOO के E-स्टोर से खरीद सकते हैं।