एजुकेशन
Educational counselling in hindi : +2 के बाद आर्ट्स के विद्यार्थियों के क्या हो सकते हैं पढाई के विकल्प?
12 वी पास करने के बाद सबसे बढ़ा सवाल अभिभवकों और बच्चों के लिए की किस विषय को चुने और सभी विषयों मे से सर्वश्रेष्ट क्या है , इसी संदर्भ मे आज कुछ विशेष आपके लिए है , इसके माध्यम से आपको सुविधा हो जायेगी की क्या करना बेहतर होगा यंहा हम काफी हद तक आपकी चिंता खत्म कर देंगे :—-
12th Arts
आर्टस से बारहवीं करने वालों के लिए हम बताना चाहेंगे की आप आर्टस विषय मे स्नातक की डिग्री कर सकते है इसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप अपने रुचि के अनुसार जॉब की ऑप्शन चुन सकते है । यदि आप अध्यापन मे रुचि रखते है तो आप B.ed कर सकते है और टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते है , इसके साथ नेट , सेट का एग्जाम पास करने के पश्चात आप , स्कुल कॉलेज के लेक्चरर आदि भी बन सकते है,इसके इलावा प्रशासनिक सेवाओं की तौयरी करके उनमे जाने का भी विकल्प विद्यमान है ।
शैक्षणिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम*Academic and professional course
शैक्षणिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की अगर बात करें तो आजकल इन विषयों का भी काफी चयन किया जा रहा है , उसमे कुछ चुनिंदा विषय हम आपको बताना चाहेंगे जोकि इस प्रकार से है :–
यदि आपमें कुछ अलग करने की और समाज के लिए कुछ करने की ललक और निडरता है तो. पत्रकारिता एक बेहतर विकल्प हो सकता है इसके लिए आप 12th के बाद BJMC कर सकते है
आप किसी भी कॉलेज से यह कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बना सकते है , आजकल तो ये कोर्स कॉलेजों के अंदर भी शामिल कर दिये है , जबकि पहले इसके लिए कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालय और कॉलेज हि होते थे।
HOTEL MANAGEMENT या वोकेशनल कोर्स के अंदर इस तरह के अच्छे कोर्स शामिल है
अगर आप अपना कैरियर होटल इंडस्ट्री में बनना चाहते है तो आप 12th के बाद होटल मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है | इसमे आपको स्नातक डिग्री के साथ साथ व्यावसायिक डिग्री मिल जाती है यानी एक साथ दो लाभ।
BA LLb भी हो सकता है बेहतर विकल्प
अगर आप वकालत करना चाहते है और अगर आप अच्छा चर्चा परिचर्चा और बातों को तथ्यों के आधार पर रखने मे सक्षम हो तो आप अपने कैरियर ऑप्शन के रूप मे 12वी के बाद वकालत को भी चुन सकते हो इसमे आपको 5 वर्षों का ये कोर्स डिज़ाइन किया है जिससे आप अपनी वकालत भी कर सकते हो और जुड़ीशियरी में भी जा सकते हो। ये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।