Connect with us

एंटरटेनमेंट

Ayesha Takia news: सलमान ख़ान की हीरोइन बॉलिवुड से क्यों हुई ग़ायब ?

Published

on

Ayesha Takia News: बॉलीवुड में नये चेहरों को आना जाना हमेशा चला रहता है। पर फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार्स अजय देवगन, शाहिद कपूर, बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान ख़ान की फ़िल्मो में मुख्य भूमिका निभाने के बाद भी आज इस हीरोइन का लोग नाम भी भूल गए है।

पहली ही फिल्म से चमक गया था सितारा

अपनी पहली फ़िल्म “टार्जन द वंडर कार “ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आयशा टाकिया को अपनी पहली फ़िल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। देखने में बला की ख़ूबसूरत और अच्छी एक्ट्रेस होने की वजह से लोगो ने इन्हें अगला फीमेल सुपरस्टार मान लिया था।

सलमान खान के साथ वांटेड में भी कर चुकी है काम

अपने फ़िल्मी कैरियर में आयशा ने लगभग 14 फ़िल्में की है। सलमान ख़ान के साथ “वांटेड “ सुपर हिट फ़िल्म करने के बाद सबको लगा कि इनके कैरियर ग्राफ अब ऊपर जाएगा। पर हुआ इसका बिलकुल उल्टा इसके बाद आयशा टाकिया कि केवल एक ही फ़िल्म आयी और ये बोलीवुड से कही ग़ायब होगी।

Ayesha Takia News: आखिर क्यों फिल्मों से गायब हो गई आयशा टाकिया?

एक इंटरव्यू में जब सलमान ख़ान से उनकी फ़िल्मो की हेरोइन के बारे में पूछा गया था तो वो वांटेड फ़िल्म की हिरोइन का नाम भी भूल चुके थे । इससे पता चलता है कि बॉलीवुड इनको भूल चुका है । एक बार सुर्ख़ियों में ये तब आयी जब आयशा ने अपनी प्लास्टिक सर्ज़री करवा कर पब्लिक लुक दिया। जो लोगो को बिलकुल भी पसंद नहीं आया ।जिसकी वजह से लोगो से बहुत खरी खोटी सुनने को मिली।

वैसे बॉलीवुड छोड़ने के पीछे इनका मुख़्य करण था कि इन्होंने बहुत जल्दी फ़रहान आज़मी जो की रास्टोरेंट बिज़नेस के मालिक है , उससे शादी कर ली थी । इनका एक बेटा है और ये गृहस्थ जीवन में व्यस्त है। परन्तु हाल ही में ये भी सुनने में आ रहा है शायद ये तलाक़ लेकर एक दूसरे से अलग होने जा रहे है।

Blog by: अनीश सैनी

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now

Copyright © 2024 Topnewser.com