स्पोर्टस
Athletics Paralympics 2024 News update: तीरंदाजी में शीतल देवी को प्री क्वार्टर मुकाबले में करना पड़ा हार का सामना
इतनी करीबी हार के शीतल के लाखों फैंस का दिल टूट गया है। भारत की बेहतरीन शूटर शीतल देवी को चिली की खिलाडी मरियाना जुनेगा से 138-137 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।
Athletics Paralympics 2024 News update: पेरिस पैरालिम्पिक्स में भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन दमदार रहा है। खेल के तीसरे दिन भारत की शूटर रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर SH1 एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। और इस तरह भारत द्वारा अब तक पांच मेडल जीते जा चुके है। साथ ही साथ भारत का एक और मैडल पक्का हो गया है क्योंकि बैडमिंटन खिलाडी सुहास यतिराज का मुकाबला सेमीफइनल में SL1 केटेगरी में सुकांत कदम से होने जा रहा है, इस तरह दोनों भारतीयों में से कोई एक खिलाडी फाइनल में जगह बनाएगा।
Athletics Paralympics 2024 News update: शीतल की हार से टूटा लाखों फैंस का दिल
शीतल देवी ने शूटिंग में दमदार प्रदर्शन किया और बहुत करीबी स्कोर बनाया। इतनी करीबी हार के शीतल के लाखों फैंस का दिल टूट गया है। भारत की बेहतरीन शूटर शीतल देवी को चिली की खिलाडी मरियाना जुनेगा से 138-137 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।