Blog
Amazon republic day sale 2024 : 12000 रूपए वाला धांसू स्मार्ट फोन अब लीजिये आधी कीमत पर
अगर आप एक budget स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अमेज़न पर चल रही तो amazon republic day sale आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि अमेज़न Poco C55 smartphone को आधी कीमत में खरीदने का मौका दे रहा है.
Poco C55 स्मार्टफोन शानदार फीचर्स वाला एक जबरदस्त बजट स्मार्टफोन है जिसे आप ऑनलाइन अमेज़न से आर्डर कर के मंगवा सकते हैं. POCO C55 (64GB+4GB RAM) फ़ोन इस वक़्त अमेज़ॉन की वेबसाइट से 45% डिस्काउंट के साथ लगभग आधे दाम पर 6,449 रूपए में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Bank of Baroda Credit Card से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट उपलब्ध है, व IDFC First Bank Credit Card EMI Transaction पर भी 10% छूट मिल सकती है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगा पिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया हे जो इसे अच्छी स्पीड प्रदान करता है, और साथ ही 6.71 Inch HD+ डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इस फ़ोन पर 1 साल की गारंटी दी जा रही है, जबकि एक्सेसरीज पर भी 6 महीने की वारंटी मिल रही है.