Connect with us

एजुकेशन

Jobs in Israel for Indian freshers : इजराइल में नौकरी का क्रेज, 2000 से अधिक श्रमिकों ने दी परीक्षा।  

हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत एमडीयू रोहतक परिसर में चली यह छह दिवसीय इस्राइल भर्ती प्रक्रिया मंगलवार से लखनऊ में शुरू हो चुकी है। एमडीयू में पिछले छह दिनों में करीब तीन हजार से अधिक उम्मीदवार पहुँच चुके हैं। इनमें से लगभग दो हजार से अधिकपरीक्षार्थियों की कार्य कुशलता की जाँच हुई। भर्ती के परिणाम के उपरांत सरकार चयनित उम्मीदवारों को इस्राइल भेजने के लिए मेडिकल और पासपोर्ट तैयार कराएगी। 

Published

on

Jobs in Israel for Indian freshers : इजराइल में नौकरी का क्रेज, 2000 से अधिक श्रमिकों ने दी परीक्षा।  

Jobs in Israel for Indian freshers : इजराइल में नौकरी का क्रेज, 2000 से अधिक श्रमिकों ने दी परीक्षा।  

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूआईईटी परिसर में 16 जनवरी को टाइलिंग, प्लास्टर, कारपेंटर और बार बैंडिंग की भर्ती के लिए पिछले छह दिन में 3000 से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे। इस्राइली दल की ओर से शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में 21 जनवरी की शाम तक तीन हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से कुछ लोग अकुशल पाए गए  तो कुछ अन्य कारणों से कौशल परीक्षा में भाग नहीं ले सके। भारत सरकार व इस्राइल सरकार के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत एमडीयू के यूआईईटी परिसर में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई । यह भर्ती हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत की गई। इसके लिए एमडीयू ने अपनी जगह, कर्मचारी, उपकरण व अन्य जरूरी सहयाेग दिया।

बेहतर भविष्य और अच्छे वेतन के लिए स्वदेश छोड़कर इस्राइल की विदेशी धरती पर जाने के लिए रविवार को अंतिम दिन भर्ती हुई। हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत एमडीयू रोहतक परिसर में चली यह छह दिवसीय इस्राइल भर्ती प्रक्रिया मंगलवार से लखनऊ में शुरू हो चुकी है। एमडीयू में पिछले छह दिनों में करीब तीन हजार से अधिक उम्मीदवार पहुँच चुके हैं। इनमें से लगभग दो हजार से अधिकपरीक्षार्थियों की कार्य कुशलता की जाँच हुई। भर्ती के परिणाम के उपरांत सरकार चयनित उम्मीदवारों को इस्राइल भेजने के लिए मेडिकल और पासपोर्ट तैयार कराएगी। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now

Copyright © 2024 Topnewser.com