Connect with us

एजुकेशन

Education counseling: +2 के बाद  विज्ञान  के विद्यार्थियों के क्या हो सकते हैं पढाई के विकल्प?

Published

on

अगर आपकी रुचि इंट्रेस्ट इंजीनियर बनने का है तो आप 12th साइंस से  पास करने के बाद आप बी.टेक कर सकते है | बी.टेक के लिए नेशनल और स्टेट  स्तर पर कई परीक्षायें होती है इसे पास करने के बाद आप बी.टेक में प्रवेश मिलता है और इसके बाद आप सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनकर अच्छा और सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकते है । प्रशसनिक सेवा मे जाने का भी आपके पास विकल्प बना रहता है , अधिकांश बहुत से लोग इंजीनरिंग के बाद प्रशासनिक सेवाओं मे जा रहे है।

 12th के बाद PCB के छात्र PMT पास कर M.B.B.S. भी कर सकते है और बी फार्मा, बीएसएससी नर्सिंग आदि बहुत स्कोप रहते है

अगर आपने 12th बायोलॉस्कजी से पास की है और डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको PMT टेस्ट पास करना होता है |  PMT का मतलब प्री मेडिकल टेस्ट होता है| इस टेस्ट को पास करने के बाद आप MBBS कर सकते है| इस पढाई को पूरा करने के बाद डॉक्टर बन जाते है | बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा करने के बाद एम फार्मा,MSc नर्सिंग और भी कई मेडिकल क्षेत्र मे  विकल्प  हो सकते है।

12th के बाद BSc बैचलर ऑफ साइंस  12th पास करने के बाद आप साइंस से स्नातक  विज्ञान  और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है | यह भी एक अच्छा ऑप्शन है इसके बाद आप सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन कर सकते है| B.SC करने के बाद अपनी स्किल बढ़ाने के  लिए और कोई कोर्सेज कर सकते है | आप चाहो तो B.ed  करने के बाद , या फिर msc  के बाद इसमे भी नेट , सेट करके स्कूल या कॉलेज लेक्चरर बन सकते हो ।  कुछ प्राइवेट कंपनी इसके बाद कई  बार आपको जॉब ऑफर भी कर देती है

NDA की तैयारी भी हो सकता है विकल्प नेशनल डिफेन्स acadmey  साइंस से 12th पास करने के बाद यदि  आप अपने अदमय साहस का परिचय देना  चाहते है तो इसके लिए NDA  एग्जाम को पास कर लेते है आप भारतीय सेना मे  चाहे  आर्मी हो, या  एयर फ़ोर्स या नेवी किसी को भी जॉइन कर सकते है  इससे आप देश सेवा और अच्छी कमाई एक साथ कर सकते हो ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now

Copyright © 2024 Topnewser.com