बिज़नेस
Amit Shah:2027 तक दालों में भारत हो जायेगा आत्मनिर्भर; केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने भरोसा जताया
Amit Shah: नेफेड और NCCF द्वारा दिल्ली में “दालों पर आत्मनिर्भरता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाग लिया और भारत सर्कार द्वारा दलहन के उत्पादन बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा के दिसंबर 2027 तक भारत दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा.
Amit Shah: नेफेड और NCCF द्वारा दिल्ली में “दालों पर आत्मनिर्भरता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाग लिया और भारत सर्कार द्वारा दलहन के उत्पादन बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा के दिसंबर 2027 तक भारत दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा.
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दाल उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देशय से तुअर दाल खरीद पोर्टल का शुभारम्भ किया, इस पोर्टल पर देश के किसान अपना रजिस्ट्रशन करवा कर तुअर दाल को नेफेड और NCCF को दाल के बाज़ार भाव या समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं, इस अवसर पर उन्होंने यह भी बयाया कि उड़द, मसूर और मक्का कि खेती करने वाले किसानों के लिए भी जल्दी ही वेब पोर्टल की शुरुआत की जाएगी,
केंद्रीय मंत्री द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से 25 किसानों को DBT (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के जरिये 68 लाख रूपए वितरित किये.ज्ञात हो कि नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) और NCCF (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ) ऐसी दो एजेंसिया हैं जिनके द्वारा सरकार के और से किसानों से डालें खरीदी जाती हैं. केन्दीय सहकारिता मंत्री Amit Shaah ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे बुआई अभियान में सबसे पहले तुअर दाल बोने वाले किसान इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और नैफेड व् एनसीसीएफ या खुले बाजार में अपनी उपज बेचने के उपब्ध विकल्प का फायदा उठा सकते हैं.