Connect with us

बिज़नेस

Jawa 42 FJ 350 Launch: लांच हुई जावा की दमदार लुक वाली बाइक, जानिये कीमत और फीचर्स

भारत की पुरानी जानी मानी कंपनी Jawa Yezdi Motorcycles ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए नई बाइक Jawa 42 FJ 350 को लांच कर दिया है। इन दिनों जावा की बाइक्स काफो धूम मचा रही है क्यूंकि जावा ने अपनी बाइक्स में काफी चेंज किये है। जावा अपनी मोटर साइकिलें बहुत अट्रैक्टिव और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतार रहा है।

Published

on

Jawa 42 FJ 350 Launch: लांच हुई जावा की दमदार लुक वाली बाइक, जानिये कीमत और फीचर्स

Jawa 42 FJ 350 Launch: भारत में मेटल बाइक चलने का काफी क्रेज देखने को मिलता है, जिन में सब से पहले नंबर पर बुलेट मोटर साइकिल सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली मेटल बाइक है। लेकिन अब और भी बहुत सी कंपनियां भारत में बुलेट को टक्कर दे रही है। इन्ही में भारत की पुरानी जानी मानी कंपनी Jawa Yezdi Motorcycles ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए नई बाइक Jawa 42 FJ 350 को लांच कर दिया है। इन दिनों जावा की बाइक्स काफो धूम मचा रही है क्यूंकि जावा ने अपनी बाइक्स में काफी चेंज किये है। जावा अपनी मोटर साइकिलें बहुत अट्रैक्टिव और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतार रहा है।

Jawa 42 FJ 350 Launch: कितनी दमदार है जावा की नई बाइक

जावा ने अपने इस नए मॉडल में काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश स्पोर्टी लुक दिया है। Jawa 42 FJ 350 बाइक में ऊँचा ग्राउंड क्लीयरेंस और लम्बा व्हील बेस दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आल ऐल इ डी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी चीज़ें शामिल की गई है। नया मॉडल 42 लाइन अप के दायरे को आगे बढ़ाता है।

कितना पावरफुल है Jawa 42 FJ 350 का इंजन

अगर पावर की बात करें तो जावा बाइक का यह नया अवतार बहुत पावरफुल है। इसमें 334cc का सिंगल सिलिंडर, और DOHC 4V का कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 29.2ps की पावर और 29.6nm की टॉर्क पैदा करता है जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ दिया गया है।

क्या हैं Jawa 42 FJ 350 के फीचर्स

बाइक्स के डिस्प्ले में सामान्य तौर पर दिए जाने वाले फीचर्स जैसे कि स्पीडोमीटर, ओडो मीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल, क्लॉक और दूसरे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। फ़ोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है।सेफ्टी फीचर्स में आपको डुअल-चैनल एबीएस और बड़े डिस्क ब्रेक मिल रहे हैं।

Jawa 42 FJ 350 rate: क्या है कीमत

यह बाइक मॉडल 42 की रेंज में से है और इसकी शुरुआती कीमत 1,99,142 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. जो कि वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट से जाकर 942 रुपये की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है।

WhatsApp Channel Join Now

Copyright © 2024 Topnewser.com