Connect with us

न्यूज़

Avani Lekhara: अवनी लेखरा ने पैरालम्पिक में फिर जीता गोल्ड: जानिए उनके कड़े संघर्ष की कहानी

गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर जयपुर की रहने वाली अवनी लेखरा ने दूसरी बार गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। इस तरह दो गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली एथलिट बन कर उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है।

Published

on

Avani Lekhara: अवनी लेखरा ने पैरालम्पिक में फिर जीता गोल्ड: जानिए उनके कड़े संघर्ष की कहानी

Avani Lekhara: गोल्डन गर्ल अवनी लेखरा ने पेरिस में एयर राइफल शूटिंग में गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रच दिया। गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर जयपुर की रहने वाली अवनी लेखरा ने दूसरी बार गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। इस तरह दो गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली एथलिट बन कर उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है। साथ ही साथ मनीष नरवाल और मोना अग्रवाल ने आज शुक्रवार को एयर पिस्टल शूटिंग में क्रमशः सिल्वर मैडल और ब्रोंज मैडल जीत कर देशवासियों को एक के बाद एक सौगात दी है।

Avani Lekhara: टोक्यो पैरा ओलिंपिक में भी गोल्ड जीत चुकी है अवनी लेखरा

अवनी लेखरा ने इसके पहले 2020 में टोक्यो में गोल्ड मैडल जीत कर सबको हैरान कर दिया था। तब से ही जयपुर की रहने वाली अवनी लेखरा गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर है। लगातार दूसरी बार गोल्ड मैडल जीतने वाली अवनी लेखरा भारत की पहली एथलीट है जिसने यह कारनाम अंजाम दिया है।

Avani Lekhara: सड़क हादसे में टूट गई थी रीढ़ की हड्डी, डिप्रेशन से उभर कर बनाया इतिहास

वन विभाग में सहायक वन संरक्षक पद पर तैनात अवनी लेखरा जब 11 साल की ही थी तो एक कार हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई जिसके बाद वह गहरे डिप्रेशन का भी शिकार हो गई। डिप्रेशन से उभरने में उनके पिता ने उनकी मदद की और पढाई के साथ साथ उन्हें खेलने के लिए भी प्रेरित करते रहे।

अवनी लेखरा ने शुरू में तीरंदाजी और शूटिंग में हाथ आज़माया लेकिन तीरंदाजी में अधिक समय तक दिलचस्पी नहीं रख पाई । अभिनव बिंद्रा के ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीतने के बाद और उनकी बायोग्राफी पढ़ने के बाद उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा मिली। उनके पक्के इरादे और कड़ी मेहनत ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now

Copyright © 2024 Topnewser.com