न्यूज़
Manish Narwal: पैराओलंपिक में शूटर मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मैडल
मनीष नरवाल ने फाइनल मुकाबले में कोरिया के जांगडू जो को 234.9 का स्कोर बनाते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा दी। मनीष नरवाल काफी देर तक बढ़त बनाये हुए थे लेकिन कुछ ख़राब शॉट्स के कारण उनका स्कोर कमज़ोर हो फया और अंत में जांगडू जो ने 237.4 का स्कोर बना कर गोल्ड पर कब्ज़ा जमा लिया।
Manish Narwal: पैराओलंपिक में शूटर मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मैडल जीत लिया। भारत का पैरालम्पिक में शूटिंग में यह तीसरा मैडल है। इससे से पहले पैराओलंपिक में अन्वी और मोना ने क्रमशः गोल्ड और बोन्ज़ मैडल जीत कर पेरिस में भारत का नाम ऊँचा किया है।
Manish Narwal: कोरिया के साथ था टक्कर का फाइनल मुकाबला
मनीष नरवाल ने फाइनल मुकाबले में कोरिया के जांगडू जो को 234.9 का स्कोर बनाते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा दी। मनीष नरवाल काफी देर तक बढ़त बनाये हुए थे लेकिन कुछ ख़राब शॉट्स के कारण उनका स्कोर कमज़ोर हो फया और अंत में जांगडू जो ने 237.4 का स्कोर बना कर गोल्ड पर कब्ज़ा जमा लिया। देखा जाए तो मनीष नरवाल का यह प्रदर्शन बेहद दमदार था क्योंकि क़्वालीफयिंग राउंड में उन्होंने 565 का स्कोर बनाया था और पाँचवां स्थान प्राप्त किया था।
मनीष इसके पहले भी टॉक्यो पैरा ओलिम्पिक में 50 मीटर एस एच प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर विश्व में भारत का डंका बजा चुके है। फरीदाबाद के रहने वाले नरवाल की आयु 22 वर्ष है और अब तक वह बहुत सी राज्य और राष्टीय प्रतियोगितओं में अपना लोहा मनवा चुके है।