एंटरटेनमेंट
Abhishek Bachchan New movie: ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति के साथ फिल्म में काम करने से किया इंकार; जानिये पूरी वजह
वैसे तो एक्टर एक्ट्रेस बहुत सी फ़िल्मो में काम करने से मना कर देते है। उसके पीछे अलग अलग कारण होते है किसी के पास डेट्स नहीं होती, तो किसी को स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगती। इस बार फ़िल्म में काम करने से ऐश्वर्या ने इस लिये मना किया क्योंकि उसमे उनके पति अभिषेक बच्चन है।
Abhishek Bachchan New movie: अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति के साथ फिल्म में काम करने से किया इंकार; जानिये पूरी वजह
वैसे तो एक्टर एक्ट्रेस बहुत सी फ़िल्मो में काम करने से मना कर देते है। उसके पीछे अलग अलग कारण होते है किसी के पास डेट्स नहीं होती, तो किसी को स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगती। इस बार फ़िल्म में काम करने से ऐश्वर्या ने इस लिये मना किया क्योंकि उसमे उनके पति अभिषेक बच्चन है।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की खबर ने ही पूरे हिंदुस्तान को चकित कर दिया था । ऐश्वर्या ने जब अभिषेक से शादी की उस वक़्त उनका करियर शीर्ष पर था। वो पूरे हिंदुस्तान की जान थी। हो भी क्यों ना; जो मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हो, हिंदुस्तान की जान तो होगी ही ।
अभिषेक ने अपने कैरीअर की शुरुआत रिफ़्यूजी फ़िल्म से की थी। जो हिट रही पर उसके बाद इनका करियर इतना नहीं चल सका। फिर खबर आयी 2007 में की इन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। अब इनकी एक बेटी भी है आराध्या ।
ख़बरों में अक्सर सुनाई देता है कि ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों अलग रहते है और उनकी जनता के बीच उपस्थिति से भी यही लगता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
Abhishek Bachchan New movie: क्यों किया फिल्म में साथ काम करने से इंकार
वैसे तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्टिंग करियर में ऐश्वर्या अभिषेक से सफल है। और पहले के मुक़ाबले अभिषेक की एक्टिंग भी लोगों के द्वारा अब पसंद की जा रही है। ये दोनों अब तक युवा, धूम 2, सरकार जैसी अन्य हिट फ़िल्मो में एक साथ दिख चुके है।
दरसल हुआ ये था की हैप्पी न्यू ईयर मूवी में दीपिका ने जो किरदार किया था वो पहले ऐश्वर्या राय को दिया गया था। पर ऐश्वर्या ने ये कह कर करने से मना कर दिया कि “इसमें मेरे पति भी है। और मेरे सामने वाले किरदार में शारुख़ान होंगे, न कि अभिषेक”. तो वो शारुख़ की हेरोइन बनेगी जबकि उनके पति भी फ़िल्म में है। क्यूकी मुख्य भूमिका दूसरा अभिनेता कर रहा है। तो वो अपने पति के सामने ऐसा किरदार नहीं करना चाहती थी। इस लिये उन्होंने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया था।