न्यूज़
Astronaut Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंस गई सुनीता विलियम्स ? कितनी संभव है वापसी ?
मीडिया को बताया कि बेरी विल्मॉर और सुनीता विलिअम्स बोईंग स्टार्लिनेर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में पहुंचे थे जो कि पहली बार अंतरिक्ष यात्रा में इस्तमाल किया गया था। उन्हें अंतर्राष्टीय अंतरिक्ष स्टेशन में न आठ दिन रुकना था और इसी यान से वापसी करनी थी लेकिन फिर उन्हें यान में हीलियम लीक थ्रस्टर जैसी खराबियों का सामना करना पड़ा।
Astronaut Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंस गई सुनीता विलियम्स
Astronaut Sunita Williams: नासा में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री पायलेट सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में फंस गई हैं। उनके साथ कमांडर बेरी विल्मॉर भी स्पेस स्टेशन में उनके साथ फंसे हुए हैं। पिछले दो महीने से नासा इस पर विचार कर रही है कि आखिर उन्हें वापस कैसे लाया जाए ? लेकिन अभी तक स्थित स्पष्ट नहीं है कि यह कैसे संभव हो पायेगा ?
फरवरी तक अंतरिक्ष में ही रहना पड़ सकता है सुनीता विलिअम्स और बेरी विल्मॉर को ?
Astronaut Sunita Williams: नासा ने बुधवार को अपने एक संवाददाता सम्मलेन मे मीडिया को बताया कि बेरी विल्मॉर और सुनीता विलिअम्स बोईंग स्टार्लिनेर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में पहुंचे थे जो कि पहली बार अंतरिक्ष यात्रा में इस्तमाल किया गया था। उन्हें अंतर्राष्टीय अंतरिक्ष स्टेशन में न आठ दिन रुकना था और इसी यान से वापसी करनी थी लेकिन फिर उन्हें यान में हीलियम लीक थ्रस्टर जैसी खराबियों का सामना करना पड़ा। अब नासा का कहना है कि शायद अब उन्हें फरवरी 2025 तक स्पेस में ही रुकना पड़ सकता है।
अंतरिक्ष यात्रियों को वापिस लाने की योजना पर काम कर रहा है नासा
नासा और बोईंग जल्दी ही अंतरिक्ष यात्रिओं को वापिस लाने की योजना बना रहा है, लेकिन इस में वक्त लग सकता है जिस कारण उन्हें अभी आने वाली फरवरी तक ISS में ही रुकना पड़ सकता है। लेकिन सुनीता विलियम्स और बेरी वॉल्मर के लिए ये वक्त बहुत मुश्किल भरा हो सकता है, क्योकि ऐसा हुआ तो इस दौरान उन्हें अन्य मुश्किलों के साथ साथ तनाव, चिंता और निराशा का सामना भी करना पड़ेगा।