न्यूज़
Kolkata doctor murder: कोलकाता हाई कोर्ट ने डॉक्टर मर्डर केस की जाँच CBI को सौंपी
कलकत्ता हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस से केस डायरी मांगी और आगे सुनवाई करते हुए मामले की जाँच CBI को सौंप दी।
Kolkata doctor murder कोलकाता रेज़िडेंट डॉक्टर के रेप और हत्या केस में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की जान अब CBI को सौंप दी है।
आज मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस से केस डायरी मांगी और आगे सुनवाई करते हुए मामले की जाँच CBI को सौंप दी। इसके साथ आर जी घोष को इस्तीफा देने का आदेश भी दे दिया। अब से केस की जाँच CBI करेगी।
बंगाल सरकार ने कहा कि SIT कर रही है जांच
राज्य सरकार की और से पेश वकील ने बताया कि इस केस की जांच करने के लिए SIT का गठन किया गया है, काफी तथ्यों पर बहस करने के बाद कोर्ट ने गहन जांच के उद्देश्य से केस की गंभीरता देखते हुए मामले की जाँच CBI को देने का फैसला सुनाया।
देश भर में डॉक्टर कर रहे प्रदर्शन
इस घटना से पुरे देश में रोष फैला हुआ है। कोलकाता में अधिकतर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। जिस कारण मरीजों इलाज के लिए परेशान होना पड रहा है। इसके अलावा पुरे देश में डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकले गए हैं।