स्पोर्टस
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का गोल्ड मैडल के लिए मैच होगा आज, जानिये कितने बजे, और कहाँ देख सकते हैं लाइव ?
जेवेलिन थ्रो में गोल्ड मैडल के लिए पुरे भारत की उम्मीद Neeraj Chopra पर टिकी है. भारत के खिलाडी अब तक ३ ब्रोंज मैडल जीत चुके हैं, लेकिन अभी तक भारत के पास कोई गोल्ड और सिल्वर मैडल नहीं आया है.
Neeraj Chopra: तमाम भारतियों की नज़रें नीरज चोपड़ा के आज होने वाले मुकाबले पर लगी हुई हैं. अब जेवेलिन थ्रो में गोल्ड मैडल के लिए पुरे भारत की उम्मीद Neeraj Chopra पर टिकी है. भारत के खिलाडी अब तक ३ ब्रोंज मैडल जीत चुके हैं, लेकिन अभी तक भारत के पास कोई गोल्ड और सिल्वर मैडल नहीं आया है.
Neeraj Chopra पिछले ओलिंपिक में गोल्ड मैडल विजेता रहे हैं, ऐसे में उन पर अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव है, नीरज चोपड़ा 89.34 मीटर जेवेलिन थ्रो के साथ क़्वालीफाई करने में कामयाब रहे हैं. लेकिन गोल्ड मैडल के लिए उन्हें और बेहतर प्रदर्श करना होगा क्योंकि मुक़ाबला कड़ा होने वाला है. शूटिंग में 3 ब्रोंज मैडल जीतने के बाद भारतियों की गोल्ड की सारी आस नीरज चोपड़ा पर लगी हुई है. फ़ाइनल में नीरज चोपड़ा का पूरा ध्यान 90 मीटर का मार्क क्रॉस करने में रहेगा।
Neeraj Chopra Javelin Throw Final मैच पेरिस के मशहूर स्टेड डी फ्रांस में आज भारत के समय के हिसाब से राज 11 बज कर 55 मिनट पर शुरू होगा। जिसका लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।
आप Neeraj Chopra Javelin Throw Final मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।