बिज़नेस
SBI gold loan interest rate; गोल्ड लोन क्यों है बेहतर विकल्प ?
सुविधाजनक लोन की जरुरत है तो होम लोन एक बेहतरीन विकल्प है. कोई भी 18 वर्ष या अधिक आयु का व्यक्ति गोल्ड लोन ले सकता है.
सुविधाजनक लोन की जरुरत है तो होम लोन एक बेहतरीन विकल्प है. कोई भी 18 वर्ष या अधिक आयु का व्यक्ति गोल्ड लोन ले सकता है.
अचानक पैसों की ज़रूरत होने पर लोग अक्सर पर्सनल लोन या गोल्ड लोन चुनते हैं. लेकिन गोल्ड लोन लेना हमेशा ही फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि इसमें दूसरे लोन के मुकाबले कम इंटरेस्ट रेट देना होता है. साथ ही बहुत कम फॉर्मलिटीज के साथ कम समय में मिल भी जाता है. ऊपर से इसमें अच्छे और फ्लेक्सिबल रेपमेंट विकल्प मिल जाते हैं.
भारत में बहुत से सरकारी गैर सरकारी बैंक व् प्राइवेट कंपनियां लोन उपलब्ध करवाती है. लेकिन SBI gold loan interest rate बहुत कम है. कम से कम 20 ,000 रूपए व् अधिकतम 50,000 रूपए तक का लोन बैंक से लिया जा सकता है. क्योंकि बैंक सोना गिरवी रखता है तो ग्राहक से किसी तरह का इनकम प्रूफ या अन्य कोई गारंटी नहीं मांगी जाती है. सोने की प्यूरिटी को देखते हुए, सोने की कीमत का लगभग 75% तक बैंक लोन दे देता है.
गोल्ड लोन की कुछ ज़रूरी बातें
पात्रता
कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे से अधिक है, या दो संयुक्त खाताधारक गोल्ड लोन ले सकते हैं. लोन के लिए कोई इनकम प्रूफ या अन्य योग्यता भी नहीं देखि जाती.
कितना लोन ले सकते हैं,
जिस सोने पर लोन लिया जा रहा है, उसकी शुद्धता और कीमत के हिसाब से 75% तक बैंक लोन दे सकता है, लोन की राशि कम से कम 20 हज़ार व् अधिक से अधिक 50 लाख हो सकती है, यह सब गिरवी रखे जा रहे सोने व् बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करता है,
सिक्योरिटी कितनी देनी होगी?
इस योजना के तहत सोने की ज्वेलरी इत्यादि बैंक अपने पास रखता है.
SBI Gold loan Interest rate कितना है?
इंटरेस्ट रेट अलग अलग बैंकों की हिसाब से अलग अलग हो सकता है, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 7.25% से 9.25% सालाना के बीच की दर से इंटरेस्ट रेट चार्ज करता है. साथ ही गोल्ड अप्रेज़र चार्ज भी अदा करना होता है. लोन लेते समय बैंक के अन्य चार्जेज, यानी प्रोसेसिंग फीस और उस पर 250 रूपए न्यूनतम GST इत्यादि भी देनी होती है.
लोन वापिस करने की समय अवधि
अधिकतर १ वर्ष के लिए लोन वापिस करने की योजना होती है, लेकिन यह २ व् ३ वर्ष भी हो सकती है. समय अवधि पूरी होने पर ब्याज और प्रोसेसिंग फीस दे कर समय अवधि को अगले साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही साथ बीच में कभी भी लोन छीका कर अपना सोना वापिस लेने की सुविधा भी बैंक देता है.
देखा जाये तो आवश्यकता पड़ने पर गोल्ड लोन दूसरी लोन योजनाओं के मुकाबले अच्छा विकल्प है. बस आपको लोन लेने से पहली अपनी जरुतत और स्थिति ओर वापिस करने के सामर्थ्य को देखते हुए ही लोन लेना चाहिए.